सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना के थानाध्यक्ष रह चुके पुलिस इंस्पेक्टर विंध्याचल प्रसाद का हृदय गति रुकने से निधन हो गया. उनके निधन की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मियों के अलावे स्थानीय बुद्धिजीवियों में शोक की लहर है. बता दें कि पुलिस इंस्पेक्टर विंध्याचल प्रसाद एक जुलाई 2022 से एक अगस्त 2022 तक एक माह सूर्यगढ़ा के थानाध्यक्ष रहे. लखीसराय पुलिस ने अपनी सोशल साइट पर उनके निधन पर शोक व्यक्त की. विंध्याचल प्रसाद वर्तमान में प्रशिक्षण केंद्र डुमरांव में प्रतिनियुक्ति थे. उनके आकस्मिक निधन पर थानाध्यक्ष भगवान राम, अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, एएसआई पंकज कुमार, पीरीबाजार थानाध्यक्ष रोहित कुमार, मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार सहित कई पुलिस कर्मियों ने शोक व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

