न्यू स्टार इलेवन बाढ़ ने सैनिक कैंटीन स्पोर्ट्स को 20 रनों से किया पराजित बाढ़ के विनय शर्मा को मिला मैन ऑफ द मैच लखीसराय. स्थानीय केआरके मैदान में चल रहे रोहित मेमोरियल सीजन टू क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच न्यू स्टार इलेवन बाढ़ एवं सैनिक कैंटीन स्पोर्ट्स के बीच खेला गया. जिसमें बाढ़ टीम के कप्तान विवेक कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. जिसमें विनय शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों पर 97 रन बनाये, हालांकि वे महज तीन रनों से शतक बनाने में चूक गये, लेकिन अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. वहीं टीम के विशाल सिंह ने 44 व शब्बीर ने 30 रनों को महत्वपूर्ण योगदान दिया. जिससे बाढ़ की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 251 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. वहीं जीत के 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सैनिक कैंटीन स्पोर्ट्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 231 रन ही बना सकी. जिससे बाढ़ की टीम 20 रनों से विजयी घोषित हो गयी. मैच समाप्ति के बाद बाढ़ टीम के खिलाड़ी विनय शर्मा को शानदार 97 रनों की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. जिसे बबलू शर्मा के द्वारा नकद 11 सौ रुपया व गोलू के द्वारा ट्रॉफी दिया गया. मैच के दौरान राजकुमार प्रिंस, मनोज मेहता व संतोष माइकल अपनी जादुई आवाज से मैच की कमेंट्री कर लोगों को खेल की पूरी जानकारी दे रहे थे. गुरुवार को चौथा व आखिरी क्वार्टर फाइनल मैच महिसोना व शिवम इलेवन लखीसराय के बीच खेले जाने की जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

