लखीसराय. उत्पाद थाना पुलिस द्वारा जिले के अलग-अलग जगहों पर की गयी छापेमारी में भारी मात्रा में देसी व विदेशी शराब तथा बीयर के साथ एक महिला सहित पांच तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जबकि इस दौरान एक भी शराबी भी धराया. उत्पाद थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि 93.750 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया, इसमें चानन थाना क्षेत्र के कुंदर से सकलदेव यादव के पुत्र चंदन कुमार को 375 एमएल के 240 बोतल शराब कुल 90 लीटर तथा किऊल स्टेशन के पास से लाखोचक निवासी विजय यादव के पुत्र मनीष कुमार को 750 एमएल के पांच बोतल 3.75 लीटर के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि किऊल स्टेशन के पास से ही पटना जिला को बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नया टोला राघोपुर वार्ड 15 निवासी अमरजीत राय के पुत्र गौतम कुमार को 101 लीटर बीयर के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं कजरा थाना क्षेत्र के सहमालपुर से मंगल चौधरी के पुत्र मनोज चौधरी को 18 व भुनेश्वर चौधरी की पत्नी सरस्वती देवी को 8.750 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. टाउन थाना क्षेत्र के संतर मुहल्ला से धर्मरायचक निवासी बटोरन साव के पुत्र अरुण कुमार को शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया. थानाध्यक्ष ने सभी अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

