10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो महिला सहित पांच तस्कर व चार शराबी गिरफ्तार

दो महिला सहित पांच तस्कर व चार शराबी गिरफ्तार

उत्पाद विभाग ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर की कार्रवाई लखीसराय. उत्पाद पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर दो महिला सहित पांच शराब तस्करों को 83.5 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है. इस दौरान चार शराबियों को भी पकड़ा है. उत्पाद निरीक्षक सह थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि जिले के अमहरा थाना क्षेत्र के गंगटा में छापेमारी कर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया. अमहरा थाना क्षेत्र के गंगटा वार्ड नंबर 15 निवासी आनंद कुमार को 48 लीटर शराब के साथ कालभैरव वार्ड नंबर 15 निवासी विपिन मांझी को नौ लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया. चानन थाना क्षेत्र के रामपुर में छापेमारी के दौरान उसी गांव के वार्ड 13 निवासी बबीता देवी को डेढ़ लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया. रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के नंदनामा गांव निवासी धोबी मांझी के पुत्र रंजय कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया. इसके अलावा कजरा थाना क्षेत्र के बसुहार मोड़ से कजरा थाना क्षेत्र के ही घोघर घाटी वार्ड नंबर दो निवासी सुरेश कोड़ा के पुत्र लीलो देवी को 20 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया. बड़हिया थाना क्षेत्र के दरियापुर से राजीव कुमार को पांच लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया. किऊल थाना क्षेत्र के वृंदावन से वार्ड 11 निवासी फंटूस कुमार व वार्ड 12 निवासी चंद्रेश्वर मांझी को शराब के नशे में गिरफ्तार किया. घोषीकुंडी से हरिकांत उर्फ पंतु कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया. सभी की मेडिकल जांच करायी गयी. उनके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel