बड़हिया. नगर की सुख-समृद्धि और टाल क्षेत्र में कृषि पैदावार वृद्धि की कामना के लिए बड़हिया के विख्यात मां बाला त्रिपुर सुंदरी जगदंबा मंदिर में चल रहे पांच दिवसीय शतचंडी पाठ का मंगलवार को समापन हो गया. समापन समारोह में आचार्य योगेंद्र झा एवं अन्य विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच यजमान रामप्रवेश कुमार ने हवन पूजन किया. इसके पश्चात कुंवारी कन्याओं और ब्राह्मणों को भोजन कराकर उपस्थित ग्रामीणों में प्रसाद वितरित किया गया. जानकारी के अनुसार, बड़हिया के कृषक हर वर्ष कृषि कर्म की उन्नति और अच्छे फल की प्राप्ति हेतु शतचंडी पाठ का आयोजन करते हैं. यह पाठ केवल जगदम्बा मंदिर में ही नहीं, बल्कि प्राचीन ग्रामदेवी मां काली मंदिर और परमेश्वरी स्थान पाली में भी किया जाता है. पाठ में पंडित विनय कुमार झा, ललित झा, छोटू झा, राहुल झा, राकेश झा, पवन पांडेय, सुदर्शन झा, प्रभाकर पांडेय, अरुण पाठक, बिट्टू झा, मुकेश ठाकुर, गौतम झा सहित अन्य विद्वान पाठक और जापक के रूप में शामिल हुए. यज्ञ के आयोजन में अनिल कुमार सिंह, गोपाल सिंह, श्यामलाल सिंह, रघुवीर कुमार, अरुण सिंह, सहित कई प्रमुख लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

