लखीसराय. शहर के केआरके मैदान के प्रांगण में केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के प्रादेशिक कार्यालय पटना द्वारा बुधवार से 28 सितंबर तक विकसित भारत का अमृत काल: सेवा सुशासन गरीब कल्याण के 11 साल विषय पर चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा करेंगे. जिसमें डीएम मिथिलेश मिश्र सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा केंद्रीय संचार ब्यूरो पटना के कार्यालय प्रमुख कुमार सौरभ भी उपस्थित रहेंगे. पांच दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम से पूर्व मंगलवार को नगर में माइकिंग द्वारा पूर्व प्रचार किया गया. साथ ही प्रमुख स्थलों पर कार्यक्रम संबंधी होर्डिंग भी लगाया गया. मुख्य कार्यक्रम से पूर्व प्रचार कार्यक्रम में कबड्डी खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ नगर मुख्य पार्षद अरविंद पासवान, डीपीआरओ विनोद प्रसाद व सीआरपीएफ के उपनिरीक्षक सतपाल द्वारा किया गया. कबड्डी प्रतियोगिता में चार टीमों साबिकपुर, अभयपुर, लखीसराय तथा किऊल ने हिस्सा लिया जिसमें अभयपुर की टीम विजयी रही. कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि कल मुख्य कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंर्तगत पौधारोपण किया जायेगा. साथ ही जागरूकता रैली, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर सहित अनेक कार्यक्रम होंगे. कार्यक्रम स्थल पर एसएसबी, सीआरपीएफ, स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, जीविका, डाक विभाग, लीड बैंक सहित अनेक विभागों के स्टॉल भी लगाये जायेंगे तथा आम जनता को लाभ पहुंचाया जायेगा. स्थानीय लोगों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. वहीं प्रदर्शनी में बिहार के विकास से संबंधित चित्र लगाये जायेंगे. कार्यक्रम में प्रत्येक दिन प्रश्नोत्तरी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे तथा विजेताओं को कार्यक्रम स्थल पर ही पुरस्कृत किया जायेगा. इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो के अधिकारी नवल किशोर झा, ग्यास अख्तर तथा सुदर्शन किशोर झा भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

