सूर्यगढ़ा. पिपरिया प्रखंड के कन्हरपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम कामो साव के फूस के घर में आग लग गयी. घटना में घर में रखे नकद, अनाज सहित अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गये. ग्रामीणों ने बताया कि गांव तक पहुंचाने के लिए सुलभ आवागमन नहीं होने की वजह से दमकल घटनास्थल तक नहीं पहुंच पायी. ग्रामीणों ने अपनी तत्परता से किसी तरह आग पर काबू पाया. ग्रामीणों ने बताया कि अगर जल्द आग पर काबू नहीं पाया जाता तो यहां बड़ी घटना हो सकती थी. कई घर आग की चपेट में आ सकते थे. अंचलाधिकारी पिपरिया प्रवीण अनुरंजन ने बताया कि अगलगी की जानकारी प्राप्त हुई है. राजस्व कर्मचारी को क्षति का आकलन करने के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

