22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लखीसराय में फर्नीचर व निर्माण सामग्री के गोदाम में आग, लाखों का नुकसान

लखीसराय में फर्नीचर व निर्माण सामग्री के गोदाम में आग, लाखों का नुकसान

वार्ड पार्षद के घर तक पहुंची आग, दीवार में दरार व एसी डोर जल गया

पड़ोसी घर वाले व तत्कालीन वार्ड पार्षद आरती देवी के घरों का समान हुआ नुकसान

लखीसराय. शहर के कबैया रोड स्थित वार्ड संख्या 25, लाल बाबा गली के बगल में शुक्रवार की देर रात एक फर्नीचर और मकान निर्माण सामग्री के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ. गोदाम में रखे गए सेंट्रिंग के बांस, प्लाई, पलंग, टेबल और अन्य फर्नीचर पूरी तरह जल गए. घटना की जानकारी तत्कालीन वार्ड पार्षद आरती देवी को लगी, जिन्होंने देखा कि गोदाम से धुआं और आग उठ रही है. इसकी सूचना गोदाम मालिक अजय साव को दी गयी. आग धीरे-धीरे विकराल रूप ले गयी. ग्रामीणों ने अग्निशामक और पुलिस को सूचना दी. मौके पर छोटी अग्निशामक वाहन पहुंची, लेकिन आग पर नियंत्रण नहीं पाया गया. बड़ी अग्निशामक गाड़ी के आने तक गोदाम में रखा सारा सामान जल चुका था. अगलगी की घटना में गोदाम से सटा वार्ड पार्षद आरती देवी का घर भी प्रभावित हुआ. दीवार में दरार आ गयी, पानी और बिजली सप्लाई के प्लास्टिक पाइप गल गए और घर के बाहर लगे एसी डोर जल गए. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मदन कुमार ने बताया कि उनके लगभग दो से तीन लाख रुपये का सामान नष्ट हो गया. गोदाम मालिक अजय साव ने बताया कि उनके गोदाम में मकान निर्माण सामग्री के साथ फर्नीचर भी जल गया. उनका पांच से छह लाख रुपये का सामान राख हो गया. उन्होंने कबैया थाना में आवेदन दिया है. इस संबंध में सीओ अजय राठौर ने बताया कि गोदाम में आग की घटना की सूचना उन्हें मिली है और मामले की जांच कराई जाएगी. गोदाम से सटे घर के नुकसान के लिए आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा प्रदान किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel