बड़हिया. खुटहा गांव में बुधवार की शाम हुई गोलीबारी की घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल है. इस मामले में खुटहा निवासी राजबलम सिंह ने बड़हिया थाना में लिखित आवेदन देकर रामचरित्र सिंह के पुत्र रामानंद सिंह व रामसेवक सिंह के पुत्र चंचल कुमार उर्फ गुलचरण सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में राजबलम सिंह ने आरोप लगाया है कि बुधवार अक्तूबर की शाम करीब पांच बजे उक्त सभी लोग उनके घर पहुंचे. गाली-गलौज करते हुए हथियार लहराने लगे. इसके बाद आरोपिताें ने हतया के इरादे से अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें वे किसी तरह बचते हुए घर के अंदर छिप गये. घटना की सूचना मिलते ही बड़हिया थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे व स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने घटनास्थल से फायरिंग के निशान व कारतूस का खोखा बरामद किया. पीड़ित ने बताया कि आरोपित पक्ष के द्वारा उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है, जिससे वे भयभीत हैं. उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है. थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि घटना के बाद से ही पुलिस लगातार जांच कर रही है. एक पक्ष से आवेदन प्राप्त हुआ है. कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

