23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट मामले में पिता एवं दो पुत्रों के खिलाफ प्राथमिकी

मारपीट मामले में पिता एवं दो पुत्रों के खिलाफ प्राथमिकी

दो भाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूर्यगढ़ा. माणिकपुर थाना क्षेत्र के नयाटोला सलेमपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. घटना बुधवार की है. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पक्ष के दो सहोदर भाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. नया टोला सलेमपुर गांव के अरुण सिंह के पुत्र अमरेश कुमार द्वारा माणिकपुर थाना में कांड संख्या 99/24 के तहत मामले की प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. जिसमें गांव के ही बच्चू सिंह एवं उनके दो पुत्र आनंद विजय एवं शांति विजय पर घर में घुसकर लोहे की रड से मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. घटना में अमरेश कुमार का सिर फट गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चू सिंह के पुत्र आनंद विजय एवं शांति विजय को गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को दोनों आरोपित को कोर्ट में पेशी के लिए लखीसराय भेजा गया.

——————————————-

छह लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूर्यगढ़ा. माणिकपुर रमन मोड़ से पुलिस ने 6 लीटर देसी शराब के साथ साइकिल सवार दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. माणिकपुर थानाध्यक्ष चंदना कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों श्राप तस्कर मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के किरणपुर निवासी छब्बू मंडल का पुत्र पवन मंडल एवं इसी गांव के बालेश्वर राम का पुत्र मुकेश राम है. मामले को लेकर माणिकपुर थाना में कांड संख्या 98/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. पुलिस ने गुरुवार को शराब तस्कर को जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें