बड़हिया. वार्ड संख्या एक धनराज टोला में घरेलू विवाद ने सोमवार को हिंसक रूप ले लिया. पिता ने अपने ही पुत्र राघवेंद्र कुमार को पीट-पीट कर जख्मी कर दिया. राघवेंद्र ने बड़हिया थाना में शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में उन्होंने बताया कि वह बाहर नौकरी करते हैं और घर लौटने पर पिता से अक्सर झगड़ा होता रहता है. उन्होंने कहा कि पिता फोन पर भी उनसे बहस करते रहते हैं. सोमवार की सुबह विवाद इतना बढ़ गया कि पिता ने उन्हें पीटा और सिर पर गंभीर चोट पहुंची. जख्मी युवक ने थाने से अपनी सुरक्षा की मांग की है. बड़हिया थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत मिली है और इसकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

