लखीसराय. समाहरणालय परिसर स्थित मंत्रणा कक्ष में बुधवार को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के निमित्त व्यय कोषांग द्वारा जिला स्तर पर दर निर्धारण के लिए बैठक की गयी. बैठक में जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र द्वारा बताया गया कि निर्वाचन कोषांग के द्वारा निर्वाचन के दौरान उपयोग में आने वाले वस्तुओं का निर्धारित दर उपलब्ध कराया गया है. जिलाधिकारी द्वारा सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया गया कि सभी राजनीतिक दलों को दो दिनों का समय देते हुए सभी वस्तुओं का दर का बाजार मूल्य की जांच कर दावा-आपत्ति समर्पित करें. बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, एसडीएम प्रभाकर कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, डीसीएलआर सीतू शर्मा, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री राहुल कुमार, नोडल पदाधिकारी व्यय कोषांग, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, यातायात पुलिस उपाधीक्षक, सभी बीडीओ, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. ——————————————————————- रामनगर गांव में बंद घर से लाखों की चोरी, प्राथमिकी दर्ज सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र के रामनगर गांव में अज्ञात चोरों ने एक बंद घर को अपना निशाना बनाया. घर का मुख्य गेट व अंदर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. रामनगर गांव के रहने वाले स्व. संजय साव की पत्नी पिंकी देवी ने सूर्यगढ़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. शिकायतकर्ता ने कहा कि छह सितंबर 2025 को वह घर में ताला बंद कर पटना गयी थी. 16 सितंबर को जब उनका पुत्र अमित कुमार घर पहुंचा तो घर के मुख्य गेट एवं अंदर का ताला टूटा हुआ था. घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था. घर के कमरे में रखा बक्सा गायब था. शिकायतकर्ता के मुताबिक 20 हजार रुपये कैश, तीन भर सोने के जेवर, तीन सीलिंग फैन, दो स्टैंड फैन, बर्तन, कपड़ा आदि कुल साढ़े चार लाख रुपये की संपत्ति चुरा लिया गया. अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. पुलिस जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

