8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अस्तपाल में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कर करें हस्तगत: डीएम

लोगों ने अल्ट्रासाउंड की सुविधा एवं सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की

यहां बीएमआईसीएल द्वारा निर्मित 20 बेड का प्री फैब्रिकेटेड अस्पताल के निर्माण के डेढ़ वर्ष बाद भी उसे नहीं किया जा सका है हस्तगत

-लोगों ने अल्ट्रासाउंड की सुविधा एवं सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की

सूर्यगढ़ा. डीएम मिथिलेश मिश्र रविवार को सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. यहां डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. लोगों की शिकायत थी कि निर्माण के डेढ़ वर्ष बाद भी बीएमआईसीएल द्वारा निर्मित 20 बेड का प्री फैब्रिकेटेड अस्पताल को अब तक हस्तगत नहीं किया गया है. मौके पर उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वाईके दिवाकर ने डीएम से शिकायत किया कि इस नवनिर्मित अस्पताल में सेफ्टी टैंक का निर्माण नहीं किया गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का कहना था कि यहां खिड़की भी दोषपूर्ण बनाया गया है. पानी की निकास की भी व्यवस्था सही नहीं है. डीएम ने इस नवनिर्मित अस्पताल में सेफ्टी टैंक का निर्माण करने तथा खिड़की एवं जल निकासी संबंधित त्रुटि को ठीक कर इसे जल्द से जल्द हस्तगत करने का निर्देश दिये. वहीं बुद्धिजीवियों ने डीएम से शिकायत किया कि अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध होने के बावजूद मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. साथ ही सिजेरियन डिलीवरी शुरू करने की मांग की गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि एनेस्थीसिया के चिकित्सक ने योगदान दे दिया है. यहां सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध हो चुकी है. मौके पर बीएमआईसीएल के डीजीएम के अलावे डीपीएम सुधांशु लाल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वाईके दिवाकर, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.

———————————————————————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel