रेलवे पुल के नीचे से बड़ी दुर्गा स्थान तक हटाया गया अतिक्रमण
सोमवार को दी गयी थी जिला एवं नगर प्रशासन द्वारा कड़ी चेतावनी
लखीसराय. शहर के फुटपाथ पर सजे अतिक्रमण मंगलवार को हटाया गया. इस अभियान में जिला एवं नगर प्रशासन की टीम के साथ-साथ पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे. अतिक्रमण हटाने को लेकर मंगलवार को जिला एवं नगर प्रशासन द्वारा चेतावनी के साथ-साथ अतिक्रमण हटाया गया था. बुधवार को स्थानीय दुकानदार को अपने दुकान का समान दुकान के अंदर ही रखने की सख्त हिदायत दी. बुधवार को स्थानीय दुकानदार फुटपाथ से अपने सामान को उठाकर खुद दुकान के अंदर रखा. वहीं फुटकर विक्रेता को सड़क से 6 फीट छोड़कर दुकान लगाने की बात कही गयी, जहां पर 6 फीट छोड़कर जगह है, वहां फुटकर विक्रेता अपना दुकान लगा सकते हैं लेकिन जगह नहीं रहने पर वह अपना दुकान नहीं लगा सकते हैं. जिला प्रशासन के इस कार्रवाई से फुटकर विक्रेता एवं स्थानीय दुकानदार फुटपाथ को अतिक्रमणमुक्त कर दिया. नगर परिषद ईओ अमित कुमार ने बताया कि फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त करने में यातायात डीएसपी अजय कुमार एंड टीम एमवीआई प्रतीक कुमार के साथ कबैया थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार, नप के योजना प्रबंधक प्रवीण कुमार शामिल थे. ईओ ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के धावादल द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार की जायेगी. बुधवार को महाशिवरात्रि होने के कारण अतिक्रमण हटाओ अभियान स्थगित भी की जा सकती है. जबकि गुरुवार से पुनः अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. विद्यापीठ चौक से लेकर पुरानी बाजार एवं रेलवे पुल से लेकर दालपट्टी तक अतिक्रमण हटाओ अभियान फिलहाल चलेगी, इसके बाद बाजार समिति एवं जमुई मोड़ के समीप अतिक्रमण हटाओ अभियान का कार्रवाई की जायेगी.
————————————————————————————————–डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है