9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो दशक पहले वाली स्थिति में पहुंच गयी है सूर्यगढ़ा क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था

सूर्यगढ़ा के लोग ढिबरी युग में जीने को मजबूर हो रहे हैं. बिजली कब आयेगी और कब गुल हो जायेगी लोगों का इसका अंदाजा भी नहीं हो पता.

सूर्यगढ़ा. सूर्यगढ़ा के लोग ढिबरी युग में जीने को मजबूर हो रहे हैं. बिजली कब आयेगी और कब गुल हो जायेगी लोगों का इसका अंदाजा भी नहीं हो पता. लोगों की शिकायत है कि उन्हें सही तरीके से आठ घंटे भी बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. वर्तमान में क्षेत्र की जो विद्युत व्यवस्था है वह दो दशक पूर्व की याद ताजा कर रहा है. शुक्रवार को सुबह से ही क्षेत्र में बिजली गुल रही. देर शाम तक भी विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पाया. क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की जो स्थिति है उससे उपभोक्ताओं में लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है. लोग विद्युत विभाग के पदाधिकारी को त्राहिमाम संदेश भेज रहे हैं. विद्युत विभाग के पदाधिकारी व्यवस्था के आगे लाचार दिख रहे हैं. शुक्रवार को सुबह से ही 33 केवीए लाइन में फॉल्ट के कारण आपूर्ति बाधित हो गयी. जिसे शाम तक भी नहीं ठीक किया जा सका. लोगों का कहना है कि दिन में तो दूर रात में भी बिजली की आंख मिचौली लगा रहता है. ऐसे में उमस भरी गर्मी में लोग रतजगा करने को मजबूर हैं.

बिजली की समस्या पर बोले लोग

सूर्यगढ़ा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. इससे स्थानीय उपभोक्ताओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. क्षेत्र को लोगों को आठ घंटे भी सही तरीके से बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.

प्रभाकर सिंह, समाजसेवी

आज विद्युत आपूर्ति की जो स्थिति है वह दो दशक पूर्व की व्यवस्था की याद दिला रहा है. तब लोग रात-रात भर बगैर बिजली के ढिबरी के सहारे रहने को मजबूर होते थे. पूरे सूबे में कमोबेश विद्युत आपूर्ति की यही स्थिति बनी हुई है.

संदेश पटेल,शिक्षक

बिजली कब आती है और कब गुल हो जाती है इसका पता भी नहीं चलता. हर पांच मिनट में बिजली ट्रिप कर रही है. स्थिति इतनी खराब है कि अब इनवर्टर भी साथ नहीं दे रहा. वर्तमान व्यवस्था से लोग काफी परेशान हैं.

विजय यादव, दवा कारोबारी

लगातार प्रयास के बाद भी क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था की स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है. बारिश का मौसम शुरू होते ही विद्युत आपूर्ति की स्थिति और अधिक बिगड़ गयी है.

जटाशंकर शर्मा, प्रधानाध्यापक

शुक्रवार को 33 केवीए लाइन में फाल्ट होने की वजह से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गया. जिसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है. पिछले एक सप्ताह से विद्युत आपूर्ति सही तरीके से नहीं हो पा रहा है. दो-तीन दिनों से बारिश के कारण आपूर्ति बाधित हो रही है. इसके पहले आपूर्ति कम होने की वजह से परेशानी बनी हुई थी.

अरविंद कुमार, सहायक अभियंता, विद्युत अवर प्रमंडल सूर्यगढ़ा

विद्युत आपूर्ति ठप रहने से लोगों की बढ़ी परेशानी

बड़हिया. तेज हवा के साथ हुई बारिश से बड़हिया शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में गुरुवार की रात से ही बिजली आपूर्ति बाधित रही. कई जगह तारों पर पेड़ की डालियां गिरने से भी आपूर्ति में बाधा आयी. वहीं कई जगह जंफर जलने की शिकायत मिली. शहर के कई क्षेत्रों में हवा और बारिश के कारण 11 घंटे तक बिजली ठप रही. वहीं प्रखंड के 24 घंटे से अधिक बिजली आपूर्ति बाधित रहा. प्रखंड के डूमरी होल्ट के समीप तार पर पेड़ की डाली गिर गयी, जिससे 24 घंटे से अधिक प्रखंड में बिजली ठप हो गयी, साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी कई जगहों हाईटेंशन तार पर पेड़ गिर गया, इससे बिजली का तार टूट गया. इन क्षेत्रों में कई घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही. इस सबंध में बिजली व्यवस्था को लेकर जेई शहरी व ग्रामीण क्रमशः रवि राज और रोशन कुमार ने बताया कि तेज हवा और पानी के बीच बनी विपरीत परिस्थितियों के बीच सनस्याएं बनी हुई है. मरांची, महुवाड़ी, डुमरी समेत करीब आधा दर्जन जगहों पर पेड़ गिरी है, जिससे बिजली के तार और पोल क्षतिग्रस्त हो गये हैं. जिसे सुव्यवस्थित किये जाने का काम जारी है, जिला से भी बुलाये गये विद्युत कर्मी लगातार ही काम में जुटे हैं. जल्द ही सुविधाओं को पुनर्बहाल कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel