लखीसराय. शहर के नया बाजार क्षेत्र अंतर्गत लाली पहाड़ी क्षेत्र में शुक्रवार को विद्युत विभाग द्वारा 11 केवी केबल मरम्मत और मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा. इस कारण शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक आठ ट्रांसफर नया बाजार के फीडर से जुड़ी बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है और आवश्यक कार्य पहले ही निपटाने का अनुरोध किया है. विद्युत विभाग के सहायक अभियंता निशांत कुमार ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य को लेकर बिजली बाधित रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

