22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 जून को जिप अध्यक्ष का होगा चुनाव

विगत 18 अप्रैल को जिप अध्यक्ष रवि रंजन कुमार उर्फ टनटन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद से जिप अध्यक्ष का पद रिक्त चल रहा था.

लखीसराय. विगत 18 अप्रैल को जिप अध्यक्ष रवि रंजन कुमार उर्फ टनटन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद से जिप अध्यक्ष का पद रिक्त चल रहा था. जिस पर पुन: चुनाव कराने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग बिहार के विशेष कार्य पदाधिकारी के द्वारा डीएम को बुधवार को पत्र भेजा है. पत्र में आगामी 21 जून 2024 को निर्वाचन कराने का निर्देश दिया गया है. साथ ही कहा गया है कि अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए विशेष बैठक की तिथि, समय एवं स्थान की सूचना प्रपत्र 24 में ससमय निर्गत कर दी जाय तथा यह सुनिश्चित कराया जाय कि उक्त जिला परिषद के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित सभी सदस्यों को सूचना आगामी 13 जून तक निश्चित रूप से प्राप्त हो जाय. पत्र में कहा गया है कि निर्वाचन संपन्न हो जाने के तुरंत बाद ही उसी दिन निर्वाचित अध्यक्ष को सक्षम प्राधिकारी द्वारा शपथ ग्रहण भी करा दिया जाय. अध्यक्ष के निर्वाचन की संपूर्ण कार्यवाही की वीडियोग्राफी सही समय एवं तिथि अंकित करते हुए की जायेगी. वीडियोग्राफी की एक प्रति आयोग को निर्वाचन के पश्चात दो दिनों के अंदर उपलब्ध करा दी जाय. इधर, जिप अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पत्र जारी होने की सूचना के बाद अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले जिप सदस्यों के बीच हर्ष का वातावरण देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें