बड़हिया. डुमरी पंचायत के धीरादाढ़ गांव में एक बुजुर्ग महिला के साथ कथित डायन प्रताड़ना का मामला सामने आया है. पीड़िता ने बताया कि उन्हें गांव के कुछ लोगों ने पूजा स्थल से घर लौटते समय और बाद में घर में धमकाया. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को वह गांव में दुर्गा पूजा में शामिल हुई थीं. पूजा के दौरान गांव की एक महिला अचानक बेहोश हो गयी, जिसके बाद कुछ लोगों ने उन्हें दोषी ठहराया. इसके बाद कुछ लोग उनके घर पहुंचे और उन्हें धमकाते हुए जबरन बड़हिया जगदंबा मंदिर ले गये. वहां भी उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की गयी. पीड़िता ने अपने जीवन की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए बताया कि उन्हें अब अपने घर छोड़कर सुरक्षित जगह जाना पड़ रहा है. बड़हिया थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने कहा कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

