लखीसराय. उत्पाद पुलिस ने जिले के विभिन्न जगहों से 86 लीटर शराब के साथ आठ तस्कर व पांच पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उत्पाद थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि बड़हिया थाना क्षेत्र के अंचल कार्यालय के समीप पश्चिम बंगाल के लिलुआ हावड़ा निवासी राजकुमार धानुक के पुत्र अजय धानुक व हुगली के चंदननगर मानकोंडा निवासी गणेश दास के पुत्र संदीप दास को 13.500 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं दूसरी ओर संतर मुहल्ला से दुखी चौधरी के पुत्र सुधीर चौधरी को 1.400 लीटर, नया टोला से पुरानी बाजार अभिमन्यु चौक निवासी शंकर चौधरी के पुत्र प्रीतम कुमार को 2.800 लीटर, झिंझारिया पुल के पास से तेतरहाट थाना क्षेत्र के खैरी गांव निवासी लुखर यादव के पुत्र मुकेश कुमार को एक बाइक पर सवार गैलन में लिये 60 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि लखीसराय स्टेशन के पास से नवादा जिला के पकरीवरमा निवासी बेलकोंडा निवासी बारो यादव के पुत्र जुगल यादव को 2.250 लीटर व बड़हिया स्टेशन के पास से भागलपुर के ईसीपुर बाराहार निवासी रामजी भगत के पुत्र विकास कुमार को 4.500 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं क्यारी बहियार से नया टोला वार्ड नंबर 10 निवासी सरयुग राय के पुत्र राजाराम को 5.500 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इसके अलावा संतर मुहल्ला से वार्ड नंबर 13 निवासी रामोतार राम के पुत्र बलराम कुमार, बकोरी ठठेरा के पुत्र आकाश कुमार व राजू मंडल के पुत्र अजय मंडल उर्फ अजय पटेल, फेकल पंडित के पुत्र अनिल पंडित व महल मांझी के पुत्र टिशनी कुमार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

