20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गरीबनगर में शिविर लगा कर किया ई-केवाईसी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों का ई-केवाईसी किया जा रहा है

विशेष अभियान: नौ जनवरी तक चलेगा कार्य, छूटे हुए किसान प्रखंड कार्यालय में करा सकते हैं ई-केवाईसी मेदनीचौकी. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से कोई भी पात्र किसान वंचित न रहे, इसे लेकर कृषि विभाग की ओर से विशेष कवायद शुरू की गयी है. विभाग के निर्देशानुसार, कृषि समन्वयक और किसान सलाहकारों द्वारा छह से नौ जनवरी तक विशेष अभियान चलाकर लाभार्थियों का ई-केवाईसी किया जा रहा है. दो दिवसीय शिविर का आयोजन इसी कड़ी में गोपालपुर पंचायत के कृषि समन्वयक ने बताया कि पोषक क्षेत्र के गरीबनगर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में दो दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर के दौरान लगभग 50 किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों का ई-केवाईसी सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया. अभियान का मुख्य उद्देश्य उन किसानों को पोर्टल से जोड़ना है, जिनका तकनीकी कारणों या जानकारी के अभाव में अब तक ई-केवाईसी लंबित था. प्रखंड कार्यालय में भी मिलेगी सुविधा कृषि समन्वयक ने स्पष्ट किया कि यदि इस अभियान के बावजूद कोई लाभार्थी ई-केवाईसी कराने से छूट जाते हैं, तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसे किसान किसी भी कार्य दिवस में प्रखंड कृषि कार्यालय जाकर अपना ई-केवाईसी करा सकते हैं. इसके लिए वे संबंधित अधिकारियों या किसान सलाहकारों से संपर्क कर सकते हैं. शिविर के दौरान विद्यालय के बीएलओ संजय कुमार, शिक्षक अरविंद कुमार समेत कई स्थानीय किसान व ग्रामीण मौजूद थे. अधिकारियों ने किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि समय पर ई-केवाईसी नहीं कराने की स्थिति में अगली किस्त की राशि रुक सकती है, इसलिए इसे प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel