20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ चौक के गुंडा परेड में पहुंचे शराबी को किया गिरफ्तार

रामगढ़ चौक थाना के गुंडा पंजी रजिस्टर में दर्ज सभी लोगों का परेड अपर थानाध्यक्ष मनन कुमार की उपस्थिति में कराया गया

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत थाना परिसर में जिला प्रशासन के निर्देश पर रामगढ़ चौक थाना के गुंडा पंजी रजिस्टर में दर्ज सभी लोगों का परेड अपर थानाध्यक्ष मनन कुमार की उपस्थिति में कराया गया. पीसी मुन्ना कुमार उपस्थित थे. गुंडा परेड के दौरान गुंडा पंजी में दर्ज बिहरौरा गांव निवासी अमीन मंडल के पुत्र झापू मंडल उर्फ शिवकुमार मंडल शराब के नशे में पहुंचा. जिसका मेडिकल जांच में शराब की पुष्टि होने पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दी गयी. इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर थानाध्यक्ष मनन कुमार सिंह ने बताया कि गुंडा परेड में कुल 27 अपराधियों का परेड करवाया गया. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में शांति अवस्था कायम रखने एवं अपराध पर नियंत्रण रखने हेतु अपराधियों का परेड करवाया जाता है एवं उन्हें अपराध छोड़कर सामाजिक कार्य में दिलचस्पी लेने एवं समाज के साथ मिलकर चने की प्रेरणा दी जाती है.

चार लीटर देसी शराब व 90 लीटर जावा महुआ के साथ तस्कर गिरफ्तार

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत बिल्लो गांव में गुप्त सूचना के आधार पर एसआई एकता कुमारी ने महादलित टोला बिल्लो से चार लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया एवं 90 लीटर जावा महुआ को विनिष्ट किया गया. इसके साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए अपर थानाध्यक्ष मनन कुमार सिंह ने बताया कि बिल्लो गांव के महादलित टोला निवासी स्व. कालेश्वर मांझी के पुत्र टुड्ड मांझी को गिरफ्तार किया गया एवं शराबबंदी अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेज दी गयी है.

दीरा में शराबी को किया गिरफ्तार

हलसी. थाना क्षेत्र अंतर्गत दीरा गांव से एक शराबी को हलसी थाना पुलिस ने पकड़ा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दीरा निवासी राजेंद्र सिंह के पुत्र अरुण सिंह को शराब के नशे में पकड़ा गया. पकड़ने के बाद पुलिस के द्वारा अरुण सिंह से पूछताछ की गयी तो अरुण सिंह के मुंह से शराब पीने की दुर्गंध आ रहे थे. जिसको लेकर अरुण सिंह को पुलिस बल के सहयोग से अस्पताल में मेडिकल जांच करवाया गया. जहां चिकित्सक के द्वारा जांच करते हुए अल्कोहल की पुष्टि की उसके पश्चात उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. बताया गया कि अरुण सिंह शराब पीने के मामले में दूसरी बार पकड़ा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें