सूर्यगढ़ा. एसआइ नित्यानंद सिंह के नेतृत्व में सूर्यगढ़ा थाना की पुलिस ने सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र में जकड़पुरा नीरपुर के समीप एनएच 80 पर से गुरुवार को अवैध बालू लदे ट्रक के साथ ट्रक के मालिक सह चालक व उपचालक को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि मामले में पुलिस ने निस्ता गांव के रहने वाले नवल प्रसाद यादव के पुत्र सह ट्रक चालक रौशन कुमार व उसी गांव के रहने वाले नगीना यादव के पुत्र उपचालक अंकित कुमार को गिरफ्तार किया है. एसआइ नित्यानंद सिंह ने बताया कि गश्ती के दौरान सूचना मिली कि नीरपुर गांव के समीप अवैध बालू लोड ट्रक खड़ा है. सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस वहां पहुंची. ट्रक के चालक व उपचालक से बालू से संबंधित कागजात की मांग की गयी. उनके द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

