-देवघर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में उन्हें मिला सम्मान सूर्यगढ़ा. नगर परिषद् सूर्यगढ़ा निवासी साहित्यकार व शिक्षाविद् डॉ विजय विनीत को कविता-पाठ के लिए देवघर स्थित राज होटल सभागार में आयोजित अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में ‘काव्य किरण’ सम्मान से नवाजा गया. जहां मुख्य अतिथि एम्स देवघर के डायरेक्टर एंड सीईओ सह पटना एम्स के अतिरिक्त प्रभार में चल रहे प्रो.डॉ. सौरभ वार्ष्णेय द्वारा स्मृति चिह्न और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं ‘काव्य किरण’ मंच के संयोजक सुश्री शोभा किरण द्वारा ””काव्य किरण”” सम्मान से सम्मानित किया गया. आयोजक रोहित अंबष्ट ने कहा कि डॉ विनीत की कविता में दृष्टि भी है और कवित्व भी. गहरी संवेदना से समृद्ध, सोच में मौलिक और अभिव्यक्ति में सटीक बैठती है इनकी कविता. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में एम्स देवघर के एनेस्थीसिया एण्ड क्रिटिकल केयर के एचओडी डॉ संजय कुमार, विशिष्ट आमंत्रित कवयित्री निर्मला पुतुल, जतिन कुमार, जया लक्ष्मी, सोनम झा, रूपम महतो, पवन मिश्रा, दिनेश कुमार राय, अजय प्रसाद, विवेक मंडल आदि हिन्दी कविता के करीब दो दर्जन नये-पुराने सशक्त हस्ताक्षर उपस्थित थे. मौके पर रसज्ञ श्रोता घंटों मंत्रमुग्ध रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है