23.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर का डीपीओ ने किया निरीक्षण

पुरानी बाजार स्थित महिला विद्या मंदिर प्लस टू उच्च विद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय कैंप के दूसरे दिन शिक्षा विभाग के डीपीओ श्वेता कुमारी ने निरीक्षण किया.

लखीसराय. बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के तत्वावधान में शहर के पुरानी बाजार स्थित महिला विद्या मंदिर प्लस टू उच्च विद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय कैंप के दूसरे दिन शिक्षा विभाग के डीपीओ श्वेता कुमारी ने निरीक्षण किया. प्रथम सोपान और द्वितीय सोपान के प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर का निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया. इन्होंने प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी गाइड छात्र को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप पर पूरे राष्ट्र की जिम्मेदारी हैं. उम्मीद है कि आप लोग संयमित, अनुशासित और समाज उपयोगी गुणों से सुज्जित होंगे. विद्यालय के प्रधानाध्यापिका अंजू कुमारी की देखरेख में चल रहे प्रशिक्षण शिविर को जिला संगठन आयुक्त मृत्युंजय कुमार के निर्देशानुसार एवं शिविर प्रधान अमृता सिंह के निर्देश पर सहयोगी स्काउट अनुराग आनंद द्वारा विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला जा रहा है. इनके अनुसार स्काउट-गाइड का दूसरा नाम समाजेसवा है. प्रशिक्षण प्राप्त स्काउट-गाइड युवाओं को समाज एवं राष्ट्र के लिए समाजसेवा के लिए प्रेरित करेंगे और अनुशासन का पाठ पढ़ायेंगे. जीवन को बेहतर बनाने के लिए अनुशासित होना बेहद आवश्यक होता है. विद्यालय के शिक्षक केके शैलेश ने कहा कि जीवन में किताबी ज्ञान के साथ सामाजिक, राष्ट्रीय और मानवीय मूल्यों का समावेश होना बेहद आवश्यक है. इस प्रशिक्षण सह प्रशिक्षण शिविर में राम कुमार चौधरी, जय प्रकाश प्रसाद, संगीता कुमारी, पूनम कुमारी, रामनिवास वर्मा, केके शैलेश अरुण कुमार आदि का भरपूर सहयोग मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें