लखीसराय. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मिथिलेश मिश्र ने 14 नवंबर को राजकीय पॉलिटेक्निक लखीसराय स्थित मतगणना केंद्र पर आयोजित होने वाली मतगणना की तैयारियों का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उन्होंने मतगणना केंद्र पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं, सुरक्षा प्रबंधों व आवश्यक संसाधनों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि मतगणना के दिन किसी भी प्रकार की असुविधा या अव्यवस्था न हो. उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य पारदर्शिता, निष्पक्षता व शांति के साथ संपन्न हो, यह जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. डीएम ने बताया कि हर राउंड की समाप्ति के बाद मीडिया को औपचारिक रूप से अद्यतन जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी, ताकि मतगणना प्रक्रिया की सटीक जानकारी आम जनता तक पहुंच सके. इसके अतिरिक्त मीडिया प्रतिनिधियों के लिए एक विशेष मीडिया कक्ष तैयार किया जा रहा है, जहां बैठने की व्यवस्था, पेयजल, टीवी आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से डीएम ने निर्देश दिया कि मतगणना केंद्र से 100 मीटर की परिधि के भीतर किसी भी वाहन या असंबंधित व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा. केंद्र के चारों ओर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की जायेगी. ताकि मतगणना प्रक्रिया निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हो सके. इस अवसर पर अपर समाहर्ता नीरज कुमार, डीडीसी सुमित कुमार, 167 सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र सह भूमि सुधार उप समाहर्ता राहुल कुमार, 168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्र सह एसडीओ प्रभाकर कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी पम्मी रानी, वरीय कोषागार पदाधिकारी रमेश कुमार सुमन, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नीरज कुमार, स्थापना उप समाहर्ता शशि कुमार, नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग रवि कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

