28.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बिहार दिवस के राज्य स्तरीय प्रतिभागी दल को डीएम ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

प्रतिभागियों को मध्य विद्यालय मानो के विज्ञान शिक्षक राजकुमार, मध्य विद्यालय दाढ़ीसीर के शिक्षक सूरज दास एवं कस्तूरबा विद्यालय रजौना चौकी की शिक्षिका अमृता शांडिल्य की देखरेख में रवाना किया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

केआरके मैदान से पटना के लिए प्रस्थान किया प्रतिभागियों का दल प्रतिनिधि, लखीसराय. बिहार दिवस की राज्य स्तरीय पेंटिंग, क्विज प्रश्नोत्तरी एवं गणित ओलंपियाड एवं प्रोजेक्ट बेस लर्निंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुक्रवार को जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागियों के दल पटना के लिए रवाना हुआ. प्रतिभागियों के दल को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने केआरके उच्च विद्यालय के मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सभी प्रतिभागी 22 मार्च से 24 मार्च को गांधी मैदान पटना में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम एवं डीपीओ समग्र शिक्षा दीप्ति ने बताया कि कक्षा छह से आठ के समूह में गणित ओलंपियाड में मध्य विद्यालय पाली, बड़हिया के सुजीत कुमार, पेंटिंग प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय मानिकपुर, सूर्यगढ़ा के मोहित पासवान तथा क्विज प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय रामनगर पिपरिया की काजल कुमारी तथा कक्षा नौ से बारह के समूह में गणित ओलंपियाड में उच्च विद्यालय प्रतापपुर हलसी के कृष्ण कुमार, पेंटिंग में उच्च विद्यालय कैंदी सिंहपुर की राखी कुमारी तथा क्विज प्रतियोगिता में राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय मननपुर चानन के प्रियांशु कुमार का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता में किया गया था. इसके अलावे प्रोजेक्ट बेस लर्निंग के तहत मध्य विद्यालय मानो, सूर्यगढ़ा अस्मित कुमार एवं वंदना कुमारी का चयन किया गया है. सभी प्रतिभागियों को मध्य विद्यालय मानो के विज्ञान शिक्षक राजकुमार, मध्य विद्यालय दाढ़ीसीर के शिक्षक सूरज दास एवं कस्तूरबा विद्यालय रजौना चौकी की शिक्षिका अमृता शांडिल्य की देखरेख में रवाना किया गया. मौके पर एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी सुमित कुमार, डीपीओ मध्याह्न भोजन योजना नीलम राज, शिक्षक पीयूष कुमार झा, एआरपी आलोक रंजन, अमित कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel