लखीसराय. जगत जननी दुर्गा पूजा समिति पुरानी बाजार छोटी मां दुर्गा स्थान के प्रांगण में अध्यक्ष बासुकीनाथ वर्मा और सचिव सुरेश ड्रोलिया की देखरेख में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा पर 151 छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया. छोटी मां दुर्गा पूजा समिति के कृष्ण मुरारी ने बताया कि हर वर्ष छठ पूजा के अवसर पर छोटी मां दुर्गा पूजा समिति के सौजन्य से छठ पूजा के अवसर पर जरूरतमंद छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया जाता है. उसी को लेकर इस वर्ष भी 151 छठ व्रतियों को पूजन सामग्री वितरित किया गया. मंदिर प्रांगण के अरविंद कुमार सोनी ने बताया कि पूजन सामग्री में सूप, साड़ी, सांचा, नारियल, अनानास, कपूर अगरबत्ती, माचिस, सिंदूर, पंचमेवा, इत्यादि पूजन सामग्री का वितरण किया गया. पूजन सामग्री वितरण करने में साजन ड्रोलिया, नीतिश सिंह, डॉ आरबी दास एवं वेद ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. ओम प्रकाश तथा संस्था के सचिव प्रेम प्रिया कुमारी का सहयोग सराहनीय रहा. संयुक्त सचिव पिंटू गुप्ता, बंटी डालमिया, विवेक छापड़िया संजीव सोनी, दानी अरविंद कुमार, वरुण कुमार, सुनील कुमार, प्रियांशु, अंशु सहित दर्जनों कार्यकर्ता की उपस्थिति में छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया. कृष्ण मुरारी ने बताया कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा हम हिंदुओं के लिए एक आस्था का पर्व माना जाता है. जिसमें उगते सूरज और डूबते सूरज को अर्घ्य दी जाती है. सभी कष्टों को दूर करने वाला यह पर्व बड़े ही सेवा भाव से मनाया जाता है. अरविंद कुमार सोनी ने बताया के चार दिनों तक चलने वाला यह महापर्व परिवार के बीच भक्ति भाव से मनाया जाने वाला एकमात्र पर्व है. छठ व्रतियों के द्वारा निर्जला उपवास के साथ भगवान भास्कर का पूजन किया जाता है. कहा जाता है मां छठ के आशीर्वाद से सभी कष्टों का नाश होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

