लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में मंगलवार को परिवहन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री शीला मंडल द्वारा अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. डीपीआरओ बिनोद कुमार ने बताया की शिक्षा विभाग के कुल 55 अभ्यर्थियों के बीच अनुकंपा के आधार पर बहाल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया है, जिसमें 53 अभ्यर्थियों को लिपिक वर्गीय को नियुक्ति दिया गया है एवं दो को कार्यालय परिचारी के पद के लिए नियुक्ति पत्र दिया गया है. मौके पर मंत्री ने कहा की वे अपने जीवनकाल में इतनी बड़ी संख्या में वह पहली बार नीतीश का मुख्यमंत्री कार्यकाल में पहली बार देख रहे है. उन्होंने कहा कि एक साथ एक लाख 20 हजार एक साथ नियुक्ति पत्र का कभी वितरण नहीं हुआ है. आज के नियुक्ति पत्र का वितरण सभी जिला में हो रहा है, नियुक्ति पत्र वितरण मंत्री शीला मंडल की उपस्थिति में डीएम मिथिलेश मिश्र द्वारा भी किया गया है. मौके पर एडीएम सुधांशु शेखर, जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि, बड़ी डिप्टी कलेक्टर राहुल कर समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

