9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल मैदान निर्माण को लेकर जमीन उपलब्धता पर चर्चा

खेल मैदान निर्माण को लेकर जमीन उपलब्धता पर चर्चा

ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा से खेल मैदान का होगा निर्माण एक नवंबर से हरहाल में कार्य शुरू कराने का दिया निर्देश तीन दिन के अंदर जमीन उपलब्धता की जानकारी होगी अपलोड लखीसराय जिला समाहरणालय परिसर में स्थित डीडीसी के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को डीडीसी कुंदन कुमार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा से खेल मैदान निर्माण को लेकर संबंधित पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक किया गया. जिसमें सर्वप्रथम खेल मैदान को लेकर जमीन की उपलब्धता पर चर्चा हुई. डीडीसी के अनुसार अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग एवं सचिव, ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार मनरेगा से ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदान का निर्माण कराया जायेगा. संबंधित दिशा-निर्देश एवं मॉडल प्राक्कलन उपलब्ध कराया गया है. प्राप्त पत्र के अनुसार 02 प्रकार (बड़े मैदान 4 एकड़ तक जिसकी मॉडल प्राक्कलित राशि 9 लाख 94 हजार 331 रुपये एवं छोटे मैदान एक एकड़ से 1.5 एकड़ तक जिसकी मॉडल प्राक्कलित राशि 9 लाख 11 हजार 931 रुपये के खेल मैदान का निर्माण होगा. जिसमें रनिंग ट्रैक, बास्केटबॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, कबड्डी कोर्ट, खो-खो कोर्ट वॉलीबॉल कोर्ट, लॉन्ग जंप, हाई जंप और स्टोर रूम का निर्माण कार्य कराया जाना है. इसके लिए जमीन की उपलब्धता पर चर्चा करते हुए क्षेत्रफल आदि की जानकारी लिया गया. उक्त अगले तीन दिनों के अंदर सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा को नरेगा सॉफ्ट पर खेल मैदान की प्रविष्टि कराने के लिए निदेशित किया गया तथा 25 अक्तूबर तक सभी खेल मैदान में तकनीकी, प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए एक नवंबर से कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश दिया गया है. बैठक में डीआरडीए डायरेक्टर नीरज कुमार, डीपीओ स्थापना शिक्षा विभाग संजय कुमार, मनरेगा के पीओ स्मृति पुष्प, कनीय अभियंता, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, कार्यपालक अभियंता, जिला वित्त प्रबंधक, सहायक अभियंता (मनरेगा), डीआरडीए लखीसराय उपस्थित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें