लखीसराय
. शहर के पुरानी बाजार धर्मशाला के प्रांगण में रविवार को अखिल भारतीय धानुक उत्थान महासंघ की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष अजीत कुमार मंडल ने की. बैठक में आगामी 24 अगस्त को शहीद रामफल मंडल की पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया. जिसमें अधिक से अधिक समाज के लोग भाग लेंगे. इसके अलावा जिलाध्यक्ष ने संघ की एकता व मजबूती पर बल देते हुए कहा कि जितनी संख्या में धानुक समाज है, उतनी भागीदारी हरेक राजनीतिक दल को देना चाहिए, तभी यह समाज का उत्थान होगा. उन्होंने कहा कि जो पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक टिकट देगा, धानुक समाज को उसी को मदद करेगी. मौके पर रामवरण मंडल, कपिल मंडल, रजनीश रत्न, पारस मंडल, विजय मंडल, पंचम कुमार, पवन मंडल, नंदलाल मंडल, दुर्गा राय, विकास कुमार विश्वास, शंकर मंडल, अमरजीत भारती, चंदन मंडल, विनोद मंडल, रंजीत मंडल, अमित मंडल, सुजीत कुमार सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

