20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवनंदन प्रसाद के योगदान को किया गया याद

देवनंदन प्रसाद के योगदान को किया गया याद

लखीसराय.गौशाला भवन में रविवार की शाम को स्व देवनंदन प्रसाद के लिए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने स्व देवनंदन बाबू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की व उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित व्यक्तियों ने उनके सामाजिक योगदान और कार्यों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा और सम्मान अर्पित किया. सभा में कई गणमान्य व्यक्तियों ने स्व देवनंदन बाबू के योगदान की सराहना की. लखीसराय चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि स्व देवनंदन बाबू का समाज के प्रति योगदान अविस्मरणीय है. वे संयुक्त समिति बड़ी दुर्गा स्थान के सचिव के रूप में समाज और धर्म के कार्यों का नेतृत्व करते रहे. इसके अलावा, वे लखीसराय चेंबर ऑफ कॉमर्स में पूर्व सचिव व वर्तमान में संरक्षक के रूप में भी सक्रिय रहे. उनके मार्गदर्शन में चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने व्यवसायियों के हितों में कई महत्वपूर्ण कार्य किए. वे हमेशा अपने अनुभव और मार्गदर्शन से चेंबर के कार्यों में सहारा प्रदान करते थे. गौशाला चैरिटेबल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंघानिया ने कहा कि वे हमेशा गौशाला से संबंधित समस्याओं का निदान करने के लिए तत्पर रहते थे. उनके योगदान से गौशाला की गतिविधियों में काफी सुधार आया. इस श्रद्धांजलि सभा में लखीसराय चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव प्रेम किशन, गौशाला चैरिटेबल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंघानिया, श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर के सचिव डॉ अमित कुमार, खाद्यान्न व्यवसायी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल कुमार, संयुक्त समिति बड़ी दुर्गा स्थान के मंत्री मनोज कुमार समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. सभी ने मिलकर स्व. देवनंदन बाबू के योगदान को नमन किया और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. सभा के दौरान यह भी कहा गया कि स्व देवनंदन बाबू के द्वारा छोड़ी गई जिम्मेदारियों को पूरा करना अब समाज का कर्तव्य बन गया है. उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा और उनके द्वारा शुरू किए गए कार्यों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सभी पर है. इस श्रद्धांजलि सभा ने स्व देवनंदन बाबू के समाज में किए गए योगदान की गहरी छाप को एक बार फिर से उजागर किया, और यह अवसर लखीसराय के सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं और व्यवसायियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel