लखीसराय. शरद पूर्णिमा को लेकर बुधवार को लोगों ने पहले गंगा स्नान कर पूजा पाठ किया. इसके साथ अन्न दान किया. गंगा स्नान करने के लिए बुधवार को किऊल व लखीसराय स्टेशन पर महिलाओं की समूह की भीड़ देखा गया. ट्रेनों से महिला बड़हिया व सिमरिया घाट पहुंचकर गंगा स्नान किया. प्रत्येक साल की तरह इस साल भी धर्म प्रचारकों के द्वारा पोखर एवं गंगा किनारे दिया जलाया गया. पोखर एवं मंदिर में भी दिया जलाकर लोगों ने अपनी भाव भक्ति दिखायी. शहर के विद्यापीठ चौक स्थित, महावीर दुर्गा स्थान, थाना चौक स्थित शिव दुर्गा मंदिर, छोटी दुर्गा स्थान एवं बड़ी दुर्गा स्थान के अलावा अष्ठघटी पोखर के किनारे दीप जलाकर ईश्वर से सुख शांति समृद्धि की कामना की. कार्तिक महीना का एक अलग महत्व है. बड़हिया एवं सिमरिया घाट पर कार्तिक पूर्णिमा में दूर दूर से गंगा स्नान करने पहुंचते हैं. बड़हिया गंगा घाट पर शेखपुरा, जमुई, नवादा आदि जिला से श्रद्धालु पहुंचते हैं. जबकि सिमरिया घाट पर उत्तरी बिहार दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय जिले के लोग पहुंचते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

