सूर्यगढ़ा. प्रखंड के कजरा थाना क्षेत्र के घोघर घाटी में रविवार को पुलिस एवं सीआरपीएफ द्वारा शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई किया गया. पुलिस ने यहां देसी शराब बनाने की भट्टी को नष्ट किया. यहां कुल 62 सौ लीटर जावा महुआ जब्त किया गया. जिसे नष्ट कर दिया गया. यहां कुल 112 लीटर देसी शराब बरामद किया गया. जिसे पुलिस द्वारा जब्त किया गया. थानाध्यक्ष के लिखित बयान पर मामले को लेकर कजरा थाना में कांड संख्या 130/25 के तहत अज्ञात शराब तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

