लखीसराय जिले के लखीसराय विधानसभा में सोमवार को प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम पहुंची. टीम ने लोगों से क्षेत्र की समस्या व मुद्दों के बारे में जानने का प्रयास किया. इस दौरान टीम ने लखीसराय विधानसभा के अलग-अलग जगहों पर चौराहे पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें लोगों ने क्षेत्र में विकास का मुद्दा तो उठाया ही, इसके साथ ही शिक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग के साथ बाढ़ के स्थायी निदान की मांग करते हुए अपनी बातों को प्रमुखता से टीम के सामने रखा.
आंबेडकर चौक हलसी
आंबेडकर चौक हलसी में चौराहे पर चर्चा के दौरान लोगों ने क्षेत्र के कई जगहों पर सड़कों की समस्याओं पर चर्चा की. वहीं कई लोगों ने क्षेत्र के स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई सही तरीके से नहीं होने की बात कही. कुछ लोगों ने क्षेत्र में डिग्री कॉलेज नहीं होने पर चर्चा की. लोगों ने कहा कि क्षेत्र में वर्तमान में बिजली से जुड़ी समस्या भी सामने आने लगी है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसी दौरान कुछ लोगों ने सत्ता के पक्ष के समर्थन में, तो कुछ लोगों ने विपक्ष के समर्थन में अपनी बातों को प्रमुखता से रखा.रामगढ़ चौक
जमुई मोड़ लखीसराय
समाहरणालय स्थित जमुई मोड़ के समीप चौराहे पर चर्चा के दौरान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष छेदी प्रसाद गुप्ता ने क्षेत्र में विकास की बातों को रखते हुए कई योजनाओं का जिक्र भी किया. हालांकि वहीं पर मौजूद कुछ लोगों ने क्षेत्र में विकास नहीं होने की भी बात कही. इस दौरान कुछ लोगों ने लखीसराय में जाम की समस्या को प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि इसे हल करने के लिए कहीं से भी समुचित प्रयास नहीं किया जा रहा है. लोगों ने कहा कि बाजार में अतिक्रमण व जाम की समस्या लखीसराय के लिए नासूर बनी हुई है. इसके निदान के लिए ठोस पहल होनी चाहिए.विद्यापीठ चौक
शहर के व्यस्ततम विद्यापीठ चौक पर जिले के पिपरिया, बड़हिया, सूर्यगढ़ा के लिए लोग सवारी गाड़ी का इंतजार कर रहे थे. चौराहे पर चर्चा के दौरान लोगों ने क्षेत्र में आयी बाढ़ की विभीषिका के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि इससे बचाव को लेकर अभी तक ठोस कार्य नहीं किया गया है. लोगों ने कहा कि हमलोग बाढ़ के समय अपने गांव से पलायन को विवश हो जाते हैं. पिपरिया जा रही एक महिला ने बताया कि वो अपने मायके राखी बांधने गयी थी, अब अपने गांव जा रही है. जहां उसे कमर से ऊपर तक पानी में प्रवेश कर अपने घर जाना होगा, लेकिन मजबूरी यही है. वहीं लोगों ने स्वास्थ्य, शिक्षा की बदहाल स्थिति पर भी अपनी बातों को रखा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

