15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में बदलाव के लिए महिलाओं ने लिया संकल्प

नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 20 विषहरी स्थान के समीप जनसुराज पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश प्रसाद द्वारा रविवार को नुक्कड़ सभा का आयोजन

लखीसराय.

नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 20 विषहरी स्थान के समीप जनसुराज पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश प्रसाद द्वारा रविवार को नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया, संचालन प्रखंड प्रभारी एवं वार्ड संख्या के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मदन कुमार ने किया. मौके पर श्री प्रसाद ने कहा कि पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर का उद्देश्य बिहार में शिक्षा क्रांति लाने की है, जैसे प्रत्येक प्रखंड में नेतरहाट, सैनिक व नवोदय विद्यालय के तर्ज पर खोलने की है. जिसमें समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों को पढ़ने की सुविधा हो, जिसका खर्चा पार्टी उठायेगी. उन्होंने महिलाओं को मात्र चार प्रतिशत ब्याज पर व्यवसाय एवं छोटे उद्योग लिए ऋण पार्टी की गारंटी पर दी जायेगी. बिहार से युवा, मजदूरों का पलायन रोकने के लिए अपने घर पर ही 10 से 15 हजार रुपये की नौकरी देखकर रोजगार प्रदान किया जायेगा. सुरेश प्रसाद ने कहा कि विगत तीन बार से क्षेत्र प्रतिनिधित्व कर रहे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा क्षेत्र के लिए कुछ भी नहीं किया है, जिससे लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है और इसका खामियाजा आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें उठाना पड़ेगा. मौके पर शोभा देवी, रीना देवी, पिंकी देवी, रोहित कुमार, अजय कुमार, मोती तांती सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel