22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभयपुर रेलवे अंडरपास में अंधेरा बना खतरा, रात में गुजरना जोखिम भरा

अभयपुर रेलवे अंडरपास में अंधेरा बना खतरा, रात में गुजरना जोखिम भरा

बरसात में जलजमाव व अब रोशनी का अभाव, लोग करेंगे मालदा रेल मंडल से शिकायत पीरीबाजार. जमालपुर–किऊल रेलखंड के बीच स्थित अभयपुर रेलवे स्टेशन का बेनीपुर रेल अंडरपास (24एई) लोगों को निर्बाध आवाजाही की सुविधा देने के उद्देश्य से बनाया गया था, परंतु यह अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. बरसात के मौसम में यह अंडरपास पूरी तरह जलमग्न हो जाता था, जिससे आवागमन बाधित रहता था. वहीं अब ठंड के मौसम में रात्रि के समय पूरे अंडरपास में घना अंधेरा छाया रहता है, जिससे पैदल एवं वाहन चालकों को भय बना रहता है. यह अंडरपास कजरा–धरहरा मुख्य सड़क मार्ग को जोड़ता है, जहां से रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं. बावजूद इसके, रात में केवल खानापूरी के लिए एक बल्ब लगाया गया है, जो उजाला देने में सक्षम नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अंडरपास में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि रात में आवागमन में किसी तरह की समस्या न हो. लोगों ने यह भी बताया कि मामले से मालदा रेल मंडल के प्रबंधक को जल्द ही अवगत कराया जाएगा और अंडरपास में लाइटिंग सिस्टम को दुरुस्त करने की मांग की जाएगी. लोगों ने यह भी सुझाव दिया है कि अंडरपास में एक मिरर लगाया जाना चाहिए, जिससे मोड़ पर आने-जाने वाले वाहनों को दूसरी दिशा से आने वाले वाहन स्पष्ट रूप से दिखाई दें और दुर्घटनाओं की आशंका कम हो सके. स्थानीय लोगाें का मानना है कि यदि जल्द ही उचित व्यवस्था नहीं की गयी, तो यह अंडरपास रात के समय संभावित दुर्घटनाओं का केंद्र बन सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel