लखीसराय.
टाउन थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार वार्ड संख्या 12 स्थित नया टोला में शुक्रवार को गैस सिलेंडर में आग लगने से चाट विक्रेता बुरी तरह झुलस गया है. घायल को निजी अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया. पीड़ित नया टोला निवासी स्व रामचंद्र प्रसाद गुप्ता के 52 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार गुप्ता बताया जा रहा है. पीड़ित का कमर के ऊपर पूरा शरीर का अगला हिस्सा पेट, सीन सहित मुंह झुलस गया है. चितरंजन रोड महादेव टॉकीज मोड़ के निकट ठेला पर चार्ट की दुकान लगाने वाला पीड़ित घर में सिंघाड़ा बना रहा था. इसी दौरान लीकेज सिलेंडर में आग लगने से हादसे का शिकार हो गया. जिसे परिजन व स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल पीड़ित का इलाज सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

