चानन. प्रखंड के रेवटा गांव निवासी सीआरपीएफ के जवान दिनेश मंडल के द्वारा अपने पंचायत के गरीब असहाय लोगों के बीच दो-तीन दिनों से लगातार कंबल का वितरण किया जा रहा है. दिनेश मंडल खुद बाहर ड्यूटी पर रह कर अपने परिजनों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा कंबल का वितरण करवा रहे हैं. उक्त बातों की जानकारी देते हुए दिनेश मंडल ने बताया कि मानव सेवा से बड़ा कोई सेवा नहीं गरीबों की दिल से निकलने वाली दुआ ईश्वर की दुआ से कम नहीं होता है. वहीं कंबल लेकर जाने वाले लोगों ऐसे पुत्र को दिल से दुआ दे रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

