अंकुश कुमार बने अध्यक्ष जबकि जयशंकर सिंह निर्वाचित किये गये सचिव
लखीसराय. जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय टाउन हॉल परिसर में आज निर्वाची पदाधिकारी सह अधिवक्ता मुरारी प्रसाद सिंह की देखरेख में निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न घोषित किया गया. निर्वाची पदाधिकारी सह विद्वान अधिवक्ता मुरारी प्रसाद सिंह के अनुसार कुल छह पदों के लिए सर्वसम्मति से निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी. जिसमें अंकुश कुमार लखीसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष, वीरेंद्र कुमार रावत उपाध्यक्ष, जयशंकर सिंह सचिव, बबलू कुमार संयुक्त सचिव, ऋषभ वत्स कोषाध्यक्ष एवं दिवाकर कुमार खिलाड़ी प्रतिनिधि के रूप में सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किये गये. इसके पूर्व निर्वाचन प्रक्रिया बिल्कुल सर्वानुमति से आयोजित किया गया. इस बीच मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह विद्वान अधिवक्ता मुरारी प्रसाद सिंह द्वारा सभी घोषित निर्वाचित पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र भी सौंपा गया. मौके पर पर्यवेक्षक प्रमोद कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी कौशलेंद्र शर्मा, क्रिकेट संघ के तमाम लोगों सहित अन्य खिलाड़ी जगत के अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. ——————————————–डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

