31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किऊल रोड में नाला निर्माण का कार्य शुरू, खगौर बस्ती से नहीं हटा अतिक्रमण

किऊल रोड में नाला निर्माण का कार्य शुरू किया गया है. खगौर एवं हाकिमगंज के बीच एवं खगौर की शुरुआत से नाला निर्माण कार्य शुरू किया गया है.

अतिक्रमण हटाने के लिए सात मार्च तक खगौर वासियों को दिया गया है अल्टीमेटम

लखीसराय. किऊल रोड में नाला निर्माण का कार्य शुरू किया गया है. खगौर एवं हाकिमगंज के बीच एवं खगौर की शुरुआत से नाला निर्माण कार्य शुरू किया गया है, लेकिन खगौर बस्ती के दोनों किनारे अभी भी अतिक्रमण नहीं हटने के कारण पीडब्ल्यूडी एवं सीओ के लिए सिरदर्द बना हुआ है. इस बारे में पीडब्ल्यूडी एसडीओ ध्रुव कुमार एवं सीओ सुप्रिया आनंद ने डीएम मिथिलेश मिश्र से मिलकर खगौर सड़क के अतिक्रमण को लेकर दिशा-निर्देश मांगी गयी. डीएम ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए खगौर वासियों का अल्टीमेटम दिया जाय. सीओ ने गांव में माइकिंग कराकर सात मार्च तक अतिक्रमण को हटाने को लेकर अल्टीमेटम दिया है. हालांकि सड़क के किनारे अस्थायी कुछ अतिक्रमण हटाया गया है, लेकिन अधिकांश जगहों पर अतिक्रमण नहीं हटाया गया है. जिससे कि नाला निर्माण कार्य में विलंब होने की संभावना बनी हुई है. नाला निर्माण के लिए बजरंगबली के सामने भी किऊल नदी को ओर जाने वाली सड़क के किनारे रेलवे की जमीन पर नाला निर्माण के लिए कुछ दूर तक गड्ढा किया गया है. सड़क के किनारे दोनों तरफ सात-सात सौ मीटर लंबा नाला का निर्माण कराया जाना है. वहीं नाला के पानी को डिस्पोजल करने के लिए साढ़े चार सौ मीटर किऊल नदी तक नाला का निर्माण कराया जा रहा है. इस तरह कुल 1850 मीटर लंबा नाला का निर्माण कराया जाना है. वहीं ढाई करोड़ की लागत से नाला का निर्माण कराया जाना है. सीओ सुप्रिया आनंद ने बताया कि नाला निर्माण के लिए अतिक्रमणकारियों को खुद अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गयी है. सात मार्च के बाद कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें