कच्चा रास्ता तैयार हो जाने के बाद चानन एवं अन्य प्रखंड के लोगों को होती है सुविधा
शहर वासियों को भी किऊल रेलवे स्टेशन जाने आने में होती है सुविधा
कच्चा रास्ता निर्माण में स्थानीय समाजसेवी एवं जन प्रतिनिधियों को होती है बड़े योगदान
लखीसराय. किऊल नदी में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी समाजसेवी एवं स्थानीय खगौर, वृंदावन एवं चानन के लोगों द्वारा अस्थायी कच्चा रास्ता सह पुलिया निर्माण कराना शुरू कर दिया गया है. यह रास्ता रेल पुलिस के सहयोग एवं स्थानीय लोगो की मदद से बनाया जाता है. पिछले साल नदी में कम पानी होने की वजह से दुर्गा पूजा तक अस्थायी कच्चा रास्ता सह पुलिया का निर्माण कर लिया गया है, जिससे की लोगों को दुर्गा पूजा के मेला घूमने में काफी आसान हो गया लेकिन इस बार नदी में पानी होने की वजह से देर से कच्चा रास्ता सह पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है. पुलिया सह कच्चा रास्ता निर्माण होने से शहर के लोगों एवं पुलिस प्रशासन के साथ आम पब्लिक को स्टेशन एवं बाजार, सदर अस्पताल, कोर्ट आदि आने जाने में सहूलियत हो जाता है. वहीं पुरानी बाजार, नयी बाजार के कबैया मोड़ तक मुख्य सड़क का भार कम हो जाता है. जाम की स्थिति भी कुछ कम हो जाता है, खासकर चानन के लोगों को काफी सहूलियत होती है. इस तरह के कच्चा रास्ता सह पुलिया के निर्माण में किसी पॉलिटिशियन को शामिल नहीं किया जाता है. स्थानीय लोगों के द्वारा चंदा कर यह सड़क का निर्माण कराया जाता है. ग्रामीण अपना ट्रैक्टर एवं भाड़े पर जेसीबी लेकर कार्य कराया जाता है. सड़क निर्माण करने वाले समाज सेवी नवल कुमार, रविकांत यादव, किउल रेलवे दुर्गा मंदिर के अध्यक्ष नवल कुमार, खगौर निवासी रामईश्वर यादव, निपेंद्र कुमार, बालमुकुंद मंडल, पप्पू यादव, रूपेश यादव, दीपक पासवान, पवन कुमार, गोल्डन कुमार एवं खगौर पंचायत के सभी ग्रामीणों के सहयोग काफी सराहनीय रहता है. ——————————————डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

