11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव की घोषणा के बाद प्रत्याशियों को लेकर ऊहापोह की स्थिति

चुनाव की घोषणा के बाद प्रत्याशियों को लेकर ऊहापोह की स्थिति

लखीसराय. निर्वाचन आयोग के द्वारा विगत छह अक्तूबर को सूबे में दो तिथियों छह व 11 नवंबर को चुनाव कराये जाने की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गयी है. वहीं लखीसराय जिले के दो सीटों 167 सूर्यगढ़ा व 168 लखीसराय विधानसभा में प्रथम चरण के तहत आगामी छह नवंबर को चुनाव कराया जाना है. जिसके लिए आगामी 10 अक्तूबर से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जायेगी तथा 17 अक्तूबर तक नामांकन किये जाने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. चुनाव की घोषणा के साथ ही दोनों सीटों पर कौन कौन उम्मीदवार होंगे, इसे लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. हालांकि अभी तक किसी भी गठबंधन या दल द्वारा अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गयी है. इस वजह से लोग अपने प्रत्याशी को लेकर ऊहापोह की स्थिति में हैं. जिले में इस बार सबसे हॉट सीट 167 सूर्यगढ़ा विधानसभा की मानी जा रही है. जहां दोनों ही गठबंधन अपने प्रत्याशी का चयन नहीं कर पा रहे हैं. विगत विधानसभा चुनाव 2020 में राजद के टिकट से विधायक बने प्रह्लाद यादव द्वारा विधानसभा में सरकार के विश्वासमत के दौरान पाला बदल लेने से महागठबंधन में भी उनकी जगह पर किसे उम्मीदवार बनाया जायेगा, इसे जाने के लिए लोग उत्सुक हैं. वहीं एनडीए गठबंधन में भी कई लोग टिकट की दावेदारी कर रहे हैं उनमें से कौन टिकट पाने में सफल होंगे, इस पर लोग चर्चा कर रहे हैं. वहीं 168 लखीसराय विधानसभा की चर्चा की जाय तो यहां से डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा विधायक हैं. उनकी उम्मीदवारी पक्की मानी जा रही है. महागठबंधन से प्रत्याशी को लेकर असमंजस की स्थिति दिखाई दे रही है. यहां से राजद व कांग्रेस दोनों ही दलों के लोग टिकट पाने के लिए पटना का चक्कर लगा रहे हैं. इसमें से किसी अन्य दल से भी लोग को शामिल कर टिकट दिये जाने की भी चर्चा हो रही है. हालांकि इस चर्चा को कितना बल मिलता है यह तो समय ही बताया जायेगा. उम्मीद की जा रही है कि नामांकन प्रारंभ होने के बाद ही दोनों ही गठबंधन से उम्मीदवारों की घोषणा की जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel