लखीसराय.
टाउन थाना क्षेत्र टाेल टैक्स के समीप एनएच 80 बाइपास मोड़ के समीप गुरुवार की देर शाम पिकअप की चपेट में आने से स्कूटी चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. स्कूटी पर तीन लोग सवार थे, जिसमें दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को थाना चौक स्थित एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है दोनों घायलों के पैर में फ्रैक्चर हो गये हैं. टाउन थाना क्षेत्र के बालगुदर निवासी विनोद झा का 32 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार स्कूटी से अपने दो अन्य साथियों के साथ गांव से विद्यापीठ चौक की ओर जा रहा था, इसी दरम्यान उसे पीछे से पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे दीपक की मौके पर ही जान चली गयी. जबकि उसके साथ स्कूटी पर सवार बालगुदर गांव के पूर्व मुखिया धर्मेंद्र सिंह के पुत्र छोटू कुमार (28 वर्ष) एवं गांव के ही जमुना मिस्त्री के नाती सह धनेश्वर शर्मा का पुत्र रौशन कुमार उर्फ गोलू (26 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही टोल टैक्स कर्मी दौड़कर मौके पर पहुंचे और एक वाहन के माध्यम से घायलों को अस्पताल भिजवाने में मदद की. मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा दीपक को उठाकर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. टाउन थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी ने बताया की सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है तथा दो अन्य घायल हुए हैं, घायलों का इलाज निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है