हलसी. अंचल सह प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें मुंगेर सदर अंचलाधिकारी के पद पर स्थानांतरित अंजली कुमारी को सम्मानपूर्वक विदाई दी गयी, तो हलसी के नव पदस्थापित सीओ संजीव कुमार राय के पदभार ग्रहण करने पर सम्मान पूर्वक स्वागत किया गया. इस दौरान क्षेत्र के कई गणमान्य लोग व ग्रामीण शामिल हुए. विदाई का सम्मान समारोह के दौरान वर्तमान एवं निवर्तमान अंचलाधिकारी को फूल माला और चादर से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान अजय सिंह ने कहा कि अंजली कुमारी का कार्यकाल सीओ के रूप में सराहनीय रहा. उन्होंने विस्थापितों और गरीबों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए उनके समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया. वक्ताओं ने अधिकारी व कर्मचारियों के तीन साल की कार्यशैली की प्रशंसा की तथा आगे के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि बातचीत करने का तरीका व लोगों के प्रति व्यवहार बहुत ही प्रशंसनीय रहा है. वक्ताओं ने कहा कि वे हमेशा सरकारी कार्यों के निष्पादन में तत्पर रहते थे. सभी के बीच एक सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखते थे. मौके पर राजस्व अधिकारी कुसुम कुमारी, राजस्व कर्मचारी सतीश कुमार, सुरेश कुमार, प्रधान लिपिक विनोद कुमार, संजय कुमार, प्रणव, श्रुति, मोनी, वेदांत प्रकाश, पूनम, मुखिया प्रतिनिधि संतोष सिंह, अजय कुमार सिंह, चुनचुन सिंह, सुधीर कुमार, विजय कुमार, मदन राम व अंचल कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

