राजस्व पदाधिकारी को सौंपी गयी सदर अंचल के सीओ पद की जिम्मेदारीसीओ को भू-अर्जन में योगदान देने का आदेश
लखीसराय.
सदर अंचल के अंचलाधिकारी सुप्रिया आनंद के कर्तव्य हीनता को लेकर उन्हें सीओ के पद से हटा दिया गया. सीओ सुप्रिया आनंद के अपने कार्यालय से लगातार गायब रहने व जनता के कार्य में कोताही बरतने का आरोप लगाया गया था. हाल ही के दिन में अंचलाधिकारी के कर्तव्यहीनता के कारण जिला प्रशासन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. बाढ़ पीड़ितों ने अंचलाधिकारी के कर्तव्यहीनता के कारण सड़क जाम कर दिया था. इसके बाद एडीएम सुधांशु शेखर ने अंचलाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें उनके पद से हटाकर भू-अर्जन में योगदान देने के लिए आदेश पारित किया था. अंचलाधिकारी के द्वारा किसी तरह के भी कार्य के निष्पादन में लोगों को काफी परेशान किया जाता था. जिसके कारण उनकी शिकायत सबसे पहले उपमुख्यमंत्री से की गयी. उपमुख्यमंत्री ने डीएम मिथिलेश मिश्रा से इसकी शिकायत की. डीएम के आदेश पर एडीएम ने अंचलाधिकारी पर कार्रवाई की व उन पर कारणपृक्षा नोटिस जारी कर उन्हें उनके पद से हटकर राजस्व पदाधिकारी रंजन कुमार को सीओ का पदभार दिया. एडीएम सुधांशु शेखर ने बताया कि अंचलाधिकारी द्वारा मनमानी की जाती थी. जिसकी शिकायत लोगों द्वारा बराबर की जा रही थी. लोगों की शिकायत पर जब वे अंचलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे तो वह अपने कार्यालय से गायब थीं. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ विभाग को पत्र लिखा गया है. पत्र के आलोक में जवाब आने तक उन्हें भू-अर्जन में ही अपना योगदान देना है. भू-अर्जन में अंचलाधिकारी द्वारा योगदान दे दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

