लखीसराय. जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड के परसावां गांव स्थित कुमार प्रोग्रेसिव स्कूल में शतरंज प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी बौद्धिक क्षमता और रणनीतिक सोच का शानदार प्रदर्शन किया. टूर्नामेंट लखीसराय जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में हुआ, जिसमें जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष प्रकाश महतो, विद्यालय प्राचार्य दिलीप कुमार, पीटी शिक्षक अजय कुमार, सहायक कोच पृथ्वीराज, डायरेक्टर अनुज कुमार तथा चेयरपर्सन सबिता कुमारी उपस्थित रहे. सभी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने की शुभकामना दी. प्रतियोगिता चार चक्रों में खेल गया, जिसके बाद शतरंज के अन्य मानकों को परखते हुए कुमार तन्मय 3.5अंकों के साथ विजेता बने. वहीं अमर ज्योति सिंह 3.5 अंक के साथ उप विजेता बने. तन्मय कुमार 3.5 अंक, अमर ज्योति सिंह 3.5 अंक, मंगलम अशुतोष 3.5 अंक, आराध्या कुमारी 3.5 अंक, शिवम कुमार 3 अंक 6, प्रियांश कुमार 3 अंक 7, अर्पिता कुमारी 2.5 अंक, सोनू कुमार 2 अंक 9, अंकुश कुमार 2 अंक 10, अविनाश कुमार 2 अंक के साथ जिले व विद्यालय के गणमान्य ने बच्चों के भविष्य और हौसला बढ़ाते हुए आगामी योजनाएं प्रस्तुत की. संघ के अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों में शतरंज का बढ़ता रुझान लखीसराय के लिए गर्व की बात है. आने वाले समय में जिला स्तर और राज्य स्तर की प्रतियोगिताएं करायी जायेगी. मौके पर प्राचार्य दिलीप कुमार, सहायक कोच पृथ्वीराज सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

