लखीसराय. डीएम मिथिलेश मिश्र व एसपी अजय कुमार ने मुख्य सचिव बिहार की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में भाग लिया. कांफ्रेंसिंग का मुख्य उद्देश्य राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करना तथा आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के दृष्टिगत सुरक्षा एवं प्रशासनिक तैयारियों का आकलन करना था. मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया कि जिले में शांति, सौहार्द एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किया जाय. कांफ्रेंसिंग के दौरान मुख्य सचिव ने मतगणना स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था, स्ट्रांग रूम की तीन स्तरीय निगरानी प्रणाली, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता तथा सुरक्षा बलों की तैनाती की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक एवं पुलिस तंत्र पूर्णतः सतर्क रहे. डीएम ने बताया कि लखीसराय जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूर्णतः नियंत्रण में है. मतगणना केंद्र राजकीय पॉलिटेक्निक, लखीसराय में सुरक्षा की त्रिस्तरीय व्यवस्था की गयी है तथा 24×7 निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थियों के अभिकर्ताओं को स्ट्रांग रूम की निगरानी की व्यवस्था से अवगत कराया गया है. एसपी ने जानकारी दी कि जिले में गश्ती दलों की संख्या बढ़ायी गयी है तथा संवेदनशील एवं अति संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बलों की अतिरिक्त तैनाती की गयी है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह या कानून-व्यवस्था से संबंधित समस्या पर तत्काल कार्रवाई के लिए जिला नियंत्रण कक्ष को सक्रिय रखा गया है. बैठक के अंत में मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतगणना सुनिश्चित की जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

