चानन. मलिया पंचायत के तितायचक गांव निवासी सह शिक्षक राकेश कुमार यादव के 14 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार का चयन अंडर-14 राज्य स्तरीय एसजीएफआई फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए हुआ है. अमरजीत जमुई में पढ़ाई के साथ रेड हिट अकादमी में फुटबॉल का प्रशिक्षण ले रहा है. उसके चयन पर चानन वासियों में खुशी का माहौल है. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश यादव, संग्रामपुर पंचायत के मुखिया दीपक सिंह, कुंदर पंचायत की प्रभा देवी, पंचायत समिति सदस्य निरंजन पासवान, उपप्रमुख शिव नंदन सिंह, शिक्षक एवं समाजसेवी गणेश रजक समेत कई लोगों ने अमरजीत को शुभकामनाएं दीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

