12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के सभी बूथों पर केंद्रों पर तैनात रहेंगे केंद्रीय बल : डीएम

जिले के सभी बूथों पर केंद्रों पर तैनात रहेंगे केंद्रीय बल : डीएम

लखीसराय. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ प्रेस वार्ता आयोजित की गयी. इस दौरान जिलाधिकारी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर की गयी तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी. जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने बताया कि जिले के सभी मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण पूरा करा दिया गया है. जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम कमिशनिंग का कार्य भी संपन्न हो चुका है. आवश्यकतानुसार पुलिस बल को निर्धारित स्थानों पर तैनात किया गया है. सभी मतदान केंद्रों, सुरक्षा बलों व पदाधिकारियों के लिए वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर शत-प्रतिशत वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है, ताकि मतदान प्रक्रिया की निगरानी वास्तविक समय में की जा सके. कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. सभी लाइसेंसी हथियार जमा करा लिए गए हैं. इस बार सभी बूथों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की जाएगी. मतदान केंद्रों पर पंक्ति प्रबंधन के लिए होमगार्ड के जवान लगाए जाएंगे. मतदाताओं के मोबाइल रखने हेतु प्रत्येक बूथ पर एक कर्मी की नियुक्ति की गयी है. मतदान दलों के लिए भोजन की व्यवस्था हेतु रसोइया भी तैनात किया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के कुल 56 बूथों पर मतदान का समय प्रातः सात बजे से सायं पांच बजे तक रहेगा, जबकि शेष बूथों पर मतदान प्रातः सात बजे से सायं छह बजे तक कराया जाएगा. दिव्यांग मतदाताओं के लिए सभी मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर की व्यवस्था की गयी है. इसके साथ ही प्रत्येक बूथ पर फर्नीचर, पेयजल, रैंप व शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा दी गयी हैं. दोनों विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर जिले में कुल 7 लाख 47 हजार मतदाता हैं. निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अब तक विभिन्न थानों और 18 चेकपोस्टों के माध्यम से 11 लाख रुपये नकद जब्त किए गए हैं, जबकि लगभग 25 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब बरामद कर नष्ट की गई है. इसके अतिरिक्त अब तक छह अवैध हथियार जब्त किए गए हैं. जिले में कुल 18 स्टैटिक सर्विलांस टीम और 18 वीडियो सर्विलांस टीम सक्रिय हैं, जो निर्वाचन आचार संहिता के पालन पर नजर रख रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel