20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थानाध्यक्ष ने गाड़ी चलाकर सेवानिवृत्त चौकीदार को पहुंचाया घर

थानाध्यक्ष ने गाड़ी चलाकर सेवानिवृत्त चौकीदार को पहुंचाया घर

सूर्यगढ़ा. आदर्श थाना सूर्यगढ़ा में शुक्रवार की देर शाम एक अनोखा व भावुक दृश्य देखने को मिला. थाना प्रभारी भगवान राम ने सेवानिवृत्त चौकीदार वाल्मीकि ढांढ़ी को एक ऐसा सम्मान दिया, जिसे देखकर हर किसी की आंखें नम हो गयी. सेवा के 35 वर्षों का सफर पूरा कर जब चौकीदार वाल्मीकि ढांढ़ी विदाई ले रहे थे, तब थानाध्यक्ष भगवान राम ने उन्हें थाना के सरकारी वाहन की अगली सीट पर बिठाया व खुद गाड़ी चलाकर उनके घर खेमतरनी स्थान तक छोड़ने गए. आमतौर पर सरकारी वाहन में अगली सीट पर अधिकारी बैठते हैं, लेकिन इस दिन यह परंपरा बदल गयी. सम्मान व स्नेह की एक नयी मिसाल कायम हुई. यह पल चौकीदार वाल्मीकि ढांढ़ी के लिए बेहद भावुक था. सम्मान पाकर उनकी आंखें छलक पड़ीं. सूर्यगढ़ा थाना परिवार, मीडिया कर्मी व आसपास के लोग इस भावनात्मक क्षण के गवाह बने. घर पहुंचने पर मोहल्ले के लोगों ने भी थानाध्यक्ष भगवान राम के इस कदम की सराहना की और सेवानिवृत्त चौकीदार के सम्मान में तालियां बजाईं. इससे पूर्व थाना परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहां सेवा निवृत चौकीदार वाल्मीकि ढांढ़ी को अंगवस्त्र, छाता, धार्मिक पुस्तक और अन्य उपहार देकर विदाई दी गई. थानाध्यक्ष भगवान राम ने इस अवसर पर कहा कि वाल्मीकि ढांढ़ी ने अपनी सेवा अवधि में निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य किया तथा पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने में अहम भूमिका निभाई. चौकीदार वाल्मीकि ढांढ़ी ने कहा कि उन्हें अपने पूरे 35 वर्षों के कार्यकाल में सभी अधिकारियों और सहकर्मियों का स्नेह व सहयोग मिला. मौके पर संकल्प संगठन के संयोजक कृष्ण कुमार केडिया उर्फ पप्पू केडिया, अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, कवैया थाना के डायल 112 में सेवा दे रहे एसआइ मोहम्मद आलम, एसआइ नित्यानंद प्रसाद, मो खुर्शीद आलम, निशा कुमारी, पन्नालाल राम, संतोष कुमार राय, अनिल कुमार, एएसआइ पंकज कुमार, ऑपरेटर आरती कुमारी, चौकीदार उत्तम कुमार, जवाहर राम सहित कई लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel